मथुरा : नंदबाबा मंदिर में 2 मुस्लिमों ने पढ़ी नमाज, 4 के खिलाफ दर्ज हुई FIR, शुद्धि के लिए कराया गया हवन

By: Pinki Mon, 02 Nov 2020 1:52:32

मथुरा : नंदबाबा मंदिर में 2 मुस्लिमों ने पढ़ी नमाज, 4 के खिलाफ दर्ज हुई FIR, शुद्धि के लिए कराया गया हवन

मथुरा के नंदगांव के प्रसिद्ध नंदबाबा मंदिर में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। दिल्‍ली से आए मुस्लिम युवकों ने खुद को धार्मिक सदभाव का वाहक बताकर मंदिर में धर्म और अध्‍यात्‍म पर चर्चा की और ब्रज में चौरासी कोस की परिक्रमा का हवाला दिया। संतों ने भी उनका स्‍वागत किया। मंदिर से निकलने के बाद युवकों ने नमाज पढ़ने के फोटो वायरल किए तो हल्‍ला मच गया है। फोटो वायरल होने के बाद मंदिर प्रशासन ने चार लोगों पर केस दर्ज कराया है। मंदिर को गंगाजल से भी धोया गया। घटना 29 अक्टूबर की बताई जा रही है। कोरोना की वजह से मंदिर में भीड़ कम थी। नंदभवन में मुस्लिम युवकों के नमाज पढ़े जाने का मामला खुलने के बाद सोमवार सुबह गोस्‍वामी समाज ने परिसर की शुद्धि के लिए हवन आरंभ करा दिया है। मंदिर से जुड़े लोगों के अलावा दूसरे लोग भी इसमें शामिल हुए हैं और मुस्लिम युवकों द्वारा दिए गए धोखे की निंदा की जा रही है।

namaj at temple,nand bhawan,nand gaon,namaj in nand bhawan,news ,नंदभवन

गोस्वामी समाज के लोगों ने नमाज पढ़ने के बाद इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल करने की घटना की निंदा की है। साथ ही नंदगांव पुलिस चौकी पर पहुंचकर फैजल खान नामक एक युवक के खिलाफ तहरीर दी है। इस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि मंदिर में चार युवक पहुंचे थे। इन्होंने अपना नाम फैजल खान, मोहम्मद चांद, नीलेश गुप्ता और आलोक बताया। इन युवकों ने खुद को हिंदू-मुस्लिम संस्कृति में विश्वास रखने वाला बताया। मोबाइल में तमाम संत-महंतों के साथ अपनी फोटो भी दिखाई। इन्होंने मंदिर के सेवादार कान्हा गोस्वामी से दर्शन करने की अनुमति मांगी, तो उन्होंने अनुमति दे दी। जिस समय फैजल और चांद मोहम्मद नमाज पढ़ रहे थे, उनके दोस्त नीलेश गुप्ता और आलोक ने फोटो खींच ली। जिसे बाद में वायरल कर दिया।

namaj at temple,nand bhawan,nand gaon,namaj in nand bhawan,news ,नंदभवन

नंदभवन के सेवायतों ने बताया कि दिल्ली निवासी फैजल खान सद्भावना और भाईचारे का प्रतीक बनकर ब्रज चौरासी कोस यात्रा पर अपने तीन दोस्तों के साथ निकले हैं। वह 29 अक्टूबर की दोपहर करीब 11 बजे नंदगांव स्थित नंदभवन पहुंचे थे। यहां उन्होंने श्रीराम चरित मानस की चौपाईयां भी सुनाई। ठाकुर जी के प्रति अपना प्रेम और अनुराग भी दिखाया। मंदिर सेवायत कान्हा गोस्वामी ने बताया कि दर्शन करने के बाद फैजल खान के साथ आध्यात्मिक चर्चा भी हुई। सेवायतों ने फैजल खान को दोपहर में राजभोग का प्रसाद लेकर जाने को बोला था। इसलिए वह शाम के समय अपने दोस्तों के साथ ब्रज चौरासी कोस यात्रा पर निकल गए। दो दिन बाद फैजल खान ने नंदभवन में नमाज अदा करते हुए फोटो जब इंटरनेट मीडिया पर वायरल किए तो सभी सकते में आ गए। आचार्य हरिमोहन गोस्वामी ने कहा कि फैजल खान की नंदलाला के चरणों में श्रद्धा उनकी भक्ति है, मगर नमाज अदा करते हुए फ़ोटो वायरल करना पाखंड की श्रेणी में आता है। गोस्वामी समाज इसकी निंदा करता है।

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

मंदिर में नमाज पढ़ने को लेकर साधु-संतों में गुस्सा है। सेवादार कान्हा गोस्वामी ने थाना बरसाना में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने फैजल, चांद, नीलेश और आलोक पर धारा 153ए , 295 और 505 में केस दर्ज किया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com